लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक होगा ‘रोजगार महाकुंभ 2025’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश बनेगा रोजगार और कौशल उत्कृष्टता का केंद्र
लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक होगा ‘रोजगार महाकुंभ 2025’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार अब प्रदेश को रोजगार और कौशल उत्कृष्टता का केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। श्रम विभाग के नेतृत्व में तथा द इकोनॉमिक टाइम्स के सहयोग से बीसीएस कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘रोजगार महाकुंभ 2025’ राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
इस आयोजन में बतौर विशेष अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर एवं राज्य मंत्री श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी (श्रम एवं सेवायोजन विभाग) भी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एम.के.एस. सुन्दरम् ने बताया कि यह रोजगार महाकुंभ युवाओं के लिए ऐतिहासिक अवसर लेकर आ रहा है। इसमें वैश्विक नियोक्ता, उद्योग जगत के नेता, नीति निर्माता और नौकरी चाहने वाले एक साथ जुटेंगे। इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण रोजगार सृजन, कौशल विकास को बढ़ावा देना और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करना है।
रोजगार के सुनहरे अवसर
इस महाकुंभ में 1,00,000 से अधिक पंजीकरण, 50,000 नौकरियों के अवसर तथा 15,000 अंतरराष्ट्रीय रिक्तियां उपलब्ध होंगी। इनमें संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में प्लेसमेंट शामिल है। इसके साथ ही 35,000 घरेलू अवसर देश की अग्रणी कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में 100 से अधिक भर्ती साझेदार, जिनमें 20 अंतरराष्ट्रीय भर्तीकर्ता भी होंगे, भाग ले रहे हैं। अनुमान है कि इस दौरान 10,000 से अधिक ऑफर लेटर जारी किए जाएंगे, जिनमें से 2,000 विदेशी प्लेसमेंट के लिए होंगे।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण
प्रमुख
यहाँ आपके लिए समाचार रिपोर्ट 500 शब्दों के साथ बॉक्स आइटम में तैयार की गई है
उत्तर प्रदेश बनेगा रोजगार और कौशल उत्कृष्टता का केंद्र
लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक होगा ‘रोजगार महाकुंभ 2025’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार अब प्रदेश को रोजगार और कौशल उत्कृष्टता का केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। श्रम विभाग के नेतृत्व में तथा द इकोनॉमिक टाइम्स के सहयोग से बीसीएस कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘रोजगार महाकुंभ 2025’ राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
इस आयोजन में बतौर विशेष अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर एवं राज्य मंत्री श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी (श्रम एवं सेवायोजन विभाग) भी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एम.के.एस. सुन्दरम् ने बताया कि यह रोजगार महाकुंभ युवाओं के लिए ऐतिहासिक अवसर लेकर आ रहा है। इसमें वैश्विक नियोक्ता, उद्योग जगत के नेता, नीति निर्माता और नौकरी चाहने वाले एक साथ जुटेंगे। इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण रोजगार सृजन, कौशल विकास को बढ़ावा देना और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करना है।
रोजगार के सुनहरे अवसर
इस महाकुंभ में 1,00,000 से अधिक पंजीकरण, 50,000 नौकरियों के अवसर तथा 15,000 अंतरराष्ट्रीय रिक्तियां उपलब्ध होंगी। इनमें संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में प्लेसमेंट शामिल है। इसके साथ ही 35,000 घरेलू अवसर देश की अग्रणी कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में 100 से अधिक भर्ती साझेदार, जिनमें 20 अंतरराष्ट्रीय भर्तीकर्ता भी होंगे, भाग ले रहे हैं। अनुमान है कि इस दौरान 10,000 से अधिक ऑफर लेटर जारी किए जाएंगे, जिनमें से 2,000 विदेशी प्लेसमेंट के लिए होंगे।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण
प्रमुख सचिव ने जानकारी दी कि इस तीन दिवसीय महाकुंभ के दौरान कई विशेष आयोजन होंगे:
- एआई प्रशिक्षण मंडप – डिजिटल स्किल्स और एआई आधारित जॉब प्रिपरेशन पर विशेष सत्र।
- रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी – सरकारी पहलों और भविष्य के कौशल
दी कि इस तीन दिवसीय महाकुंभ के दौरान कई विशेष आयोजन होंगे:
- एआई प्रशिक्षण मंडप – डिजिटल स्किल्स और एआई आधारित जॉब प्रिपरेशन पर विशेष सत्र।
- रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी – सरकारी पहलों और भविष्य के कौशल



