सैरपुर व माल में 04 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, गोमतीनगर, चिनहट व गोसाईंगंज में 03 अवैध निर्माण सील

🏗️ अवैध निर्माण पर एलडीए की बड़ी कार्रवाई
सैरपुर व माल में 04 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, गोमतीनगर, चिनहट व गोसाईंगंज में 03 अवैध निर्माण सील
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सोमवार को अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए माल और सैरपुर क्षेत्र में 04 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दीं। साथ ही गोमतीनगर, गोसाईंगंज और चिनहट क्षेत्र में चल रहे 03 अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1, जोन-4 और जोन-7 की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
प्रवर्तन जोन-1 की कार्रवाई
जोन-1 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि गोमती नगर के विराज खंड में शिव सिंह व अन्य द्वारा 200 वर्गमीटर भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह चिनहट स्थित अयोध्या रोड, आनंद लोक कॉलोनी में पंकज सिंह और संदीप सिंह द्वारा 150 वर्गमीटर पर अपार्टमेंट निर्माण हो रहा था। वहीं गोसाईंगंज, अहिमामऊ चौराहे के पास राजेश तिवारी, अजय तिवारी और ए.पी. सिंह द्वारा लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर बहुमंजिला भवन का अवैध निर्माण किया जा रहा था। इन तीनों अवैध निर्माणों को प्रवर्तन टीम ने मौके पर सील कर दिया।
प्रवर्तन जोन-4 की कार्रवाई
जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि सैरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पलहरी में रामेश्वर यादव व अन्य द्वारा लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहाँ पर बिना लेआउट स्वीकृति के सड़क, नाली और बाउंड्रीवॉल आदि का निर्माण कराया गया था। प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाकर पूरी अवैध प्लाटिंग और निर्माण ध्वस्त कर दिया।
प्रवर्तन जोन-7 की कार्रवाई
जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि माल क्षेत्र के काकराबाद में कैलाश मिश्रा (06 बीघा), बाबू चंद्र (05 बीघा) और खान प्रॉपर्टीज के राजू खान व अरुण कुमार (02 बीघा) द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। बिना लेआउट स्वीकृति की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
एलडीए की सख्त कार्रवाई – 04 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, 03 अवैध निर्माण सील
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कई इलाकों में चला बुलडोजर
कार्रवाई एक नजर में
- 🏗️ सैरपुर : 20 बीघा अवैध कॉलोनी ध्वस्त
- 🏗️ माल (काकराबाद) : 13 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
- 🏢 गोमती नगर : 200 वर्गमीटर व्यावसायिक निर्माण सील
- 🏢 चिनहट (आनंद लोक कॉलोनी) : 150 वर्गमीटर अपार्टमेंट निर्माण सील
- 🏢 गोसाईंगंज (अहिमामऊ) : 500 वर्गमीटर बहुमंजिला भवन सील
प्रथमेश कुमार, उपाध्यक्ष, एलडीए
“लखनऊ में अवैध प्लाटिंग और निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता को सुरक्षित और नियमानुसार आवास उपलब्ध कराना एलडीए की जिम्मेदारी है। सभी प्रवर्तन टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और जहां भी अवैध गतिविधियां पाई जाएंगी, वहां तुरंत कार्रवाई होगी।”
👉 यदि आपके इलाके में भी है कोई खबर तो आप हमें ईमेल कर सकते है जिसे हम अपने न्यूज़ पोर्टल में स्थान देंगे
Starnewsbharat@gmail.com



