उत्तर प्रदेश

प्रयागराज सिविल लाइन बस स्टेशन पर ओमेक्स साइट ऑफिस का शुभारंभ – परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया उद्घाटन

 


प्रयागराज सिविल लाइन बस स्टेशन पर ओमेक्स साइट ऑफिस का शुभारंभ – परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया उद्घाटन

प्रयागराज। प्रदेश की परिवहन सेवाओं को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को सिविल लाइन बस स्टेशन प्रयागराज स्थित ओमेक्स बीटूगेदर के साइट ऑफिस का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूजा-अर्चना भी संपन्न हुई, जिसमें ओमेक्स लिमिटेड कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक, परियोजना टीम, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों तथा निगम कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आम नागरिकों को सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध परिवहन सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड के नए ब्रांड बीटूगेदर के मध्य आपसी सहमति के आधार पर (DBFOT) मॉडल में छह प्रमुख बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। इनमें गाजियाबाद का पुराना बस स्टेशन, लखनऊ का गोमतीनगर और अमौसी, अयोध्या धाम, प्रयागराज का सिविल लाइन तथा गाजियाबाद का कौशांबी बस स्टेशन शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से यात्रियों को अत्याधुनिक बस टर्मिनल, बेहतर यात्री सुविधाएं, सुरक्षित वातावरण तथा आधुनिकतम तकनीक आधारित सेवाएँ उपलब्ध होंगी। मंत्री जी ने विश्वास जताया कि इस साझेदारी से न केवल परिवहन सेवाओं में सुधार होगा बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

ओमेक्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड  सुनील कुमार सोलंकी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ इस महत्वपूर्ण परियोजना को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि यात्रियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। सिविल लाइन बस स्टेशन जैसी परियोजना क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।”

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मंत्री जी के मार्गदर्शन और दूरदर्शिता की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि आगामी वर्षों में उत्तर प्रदेश की परिवहन सेवाएँ देश में नई पहचान बनाएंगी।

पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्साहपूर्ण और सकारात्मक रहा। स्थानीय लोगों और उपस्थित गणमान्यों ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और निजी कंपनी की इस साझेदारी से यात्रियों को वाकई विश्वस्तरीय सुविधाएँ मिलने की संभावना है।

कार्यक्रम के अंत में मंत्री  ने ओमेक्स लिमिटेड और परिवहन निगम के अधिकारियों को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ मिले और परिवहन प्रणाली आधुनिक समय की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार हो।

यह शुभारंभ न केवल प्रयागराज बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक नया अध्याय साबित होगा, क्योंकि इससे परिवहन व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और यात्रियों को सुरक्षित, सहज एवं आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button