उत्तर प्रदेश

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आसनसोल-गोरखपुर के बीच मेला विशेष ट्रेन का संचालन

आसनसोल–गोरखपुर मेला विशेष

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आसनसोल-गोरखपुर के बीच मेला विशेष ट्रेन का संचालन

📍गोरखपुर, 26 जुलाई 2025 |

रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 03527/03528 आसनसोल–गोरखपुर–आसनसोल मेला विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन केवल एक फेरे के लिए चलाई जाएगी —
📆 आसनसोल से 26 जुलाई, 2025 को
📆 गोरखपुर से 27 जुलाई, 2025 को


🔹 03527 आसनसोल–गोरखपुर मेला विशेष

  • प्रस्थान: आसनसोल से 26 जुलाई को रात 9:00 बजे
  • रास्ते में प्रमुख ठहराव:
    • चितरंजन – 21:30
    • मधुपुर – 22:25
    • जसीडीह – 23:05
    • झाझा – 00:30 (27 जुलाई)
    • किऊल – 01:07
    • मोकामा – 01:42
    • बख्तियारपुर – 02:17
    • पटना जं. – 03:30
    • पाटलिपुत्र – 04:30
    • छपरा – 07:00
    • सीवान – 08:05
    • देवरिया सदर – 09:12
  • गंतव्य: गोरखपुर पहुंचने का समय – 10:45 बजे (27 जुलाई)

🔹 03528 गोरखपुर–आसनसोल मेला विशेष

  • प्रस्थान: गोरखपुर से 27 जुलाई को दोपहर 1:45 बजे
  • रास्ते में प्रमुख ठहराव:
    • देवरिया सदर – 15:10
    • सीवान – 16:25
    • छपरा – 17:50
    • पाटलिपुत्र – 20:00
    • पटना जं. – 20:35
    • बख्तियारपुर – 21:25
    • मोकामा – 22:07
    • किऊल – 23:47
    • झाझा – 00:55 (28 जुलाई)
    • जसीडीह – 01:30
    • मधुपुर – 01:55
    • चितरंजन – 02:47
  • गंतव्य: आसनसोल पहुंचने का समय – 03:50 बजे (28 जुलाई)

🚉 कोच संरचना:

इस विशेष ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे:

  • 20 अनारक्षित सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान कोच
  • 02 एस.एल.आर.डी. कोच (गार्ड और लगेज यान सहित)

रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और समय से स्टेशन पहुँचें। इस मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन से हजारों श्रद्धालु यात्रियों को सुविधा मिलेगी और श्रावणी मेले की यात्रा अधिक सुगम होगी।

Related Articles

Back to top button