उत्तर प्रदेशदेश-विदेश

भारतीय स्टेट बैंक ने मनाया बैंक दिवस, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी रहे मुख्य अतिथि

भारतीय स्टेट बैंक ने मनाया बैंक दिवस, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी रहे मुख्य अतिथि

बस्ती।
भारतीय स्टेट बैंक की मेन ब्रांच में आज 1 जुलाई को बैंक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अनूप तिवारी ने केक काटकर बैंक कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पित कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य प्रबंधक अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि “1 जुलाई 1955 को भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना हुई थी और यह दिन हम सभी बैंक कर्मियों के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक है।”

मुख्य प्रबंधक ने संवाददाता से बात करते हुए कहा—

> “पिछले 70 वर्षों से एसबीआई पर देशवासियों का अटूट विश्वास बना हुआ है। यहां ग्राहकों की सुविधाओं और हितों का विशेष ध्यान रखा जाता है और हर स्तर पर उनकी सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।”

 

इस अवसर पर बैंक के सभी अधिकारी, कर्मचारीगण एवं ग्राहक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण व सभी कर्मियों के सामूहिक उत्सव के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button