उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

लखनऊ-24 घंटे में PWD ने गड्ढायुक्त सड़क को दुरुस्त किया

लखनऊ-24 घंटे में PWD ने गड्ढायुक्त सड़क को दुरुस्त किया

*रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज*

_लखनऊ। लाटूश रोड के पास शुक्रवार को अचानक सड़क धंसने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी मिलते ही प्रकाशित खबर पर त्वरित संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जनहित में कदम उठाया।_

_PWD के अधिशाषी अभियंता सत्येंद्र नाथ ने तत्काल अपनी टीम को निर्देश दिए, जिसके बाद महज 24 घंटे के भीतर ही सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया। अब यह मार्ग पुनः सुचारु रूप से यातायात के लिए चालू हो गया है।_

_लोक निर्माण विभाग ने जानकारी दी कि कई विभाग द्वारा सीवर लाइन व भूमिगत केबिल डालने के दौरान बार-बार सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। बावजूद इसके, विभाग ने जनसुविधा को प्राथमिकता देते हुए बिना विलंब के मरम्मत कार्य को अंजाम दिया।_

_यह घटना न सिर्फ विभागीय सक्रियता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि जब जनहित सर्वोपरि हो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता।_

Related Articles

Back to top button