जनसंवाद कार्यक्रम में घायल हुईं महापौर सुषमा खर्कवाल, डॉक्टरों ने 10 दिन के बेड रेस्ट की दी सलाह नगरवासियों ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

upnagarnigamnews
जनसंवाद कार्यक्रम में घायल हुईं महापौर सुषमा खर्कवाल, डॉक्टरों ने 10 दिन के बेड रेस्ट की दी सलाह
नगरवासियों ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
लखनऊ, पारा:
नगर निगम की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान घायल हो गईं। यह हादसा पारा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ, जब भीड़भाड़ और अव्यवस्था के बीच उनका संतुलन बिगड़ गया और पैर मुड़ जाने से उन्हें गंभीर चोट आई।
घटना के बावजूद महापौर ने साहस दिखाते हुए कार्यक्रम में मौजूद रहकर नगरवासियों की समस्याएं सुनीं और उनसे संवाद जारी रखा। कार्यक्रम के समापन के बाद उन्हें बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके बाएं पैर में हल्का फ्रैक्चर होने की पुष्टि की।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया और उन्हें कम से कम 10 दिनों के पूर्ण बेड रेस्ट की सलाह दी है। फिलहाल महापौर की हालत स्थिर है और उन्हें घर पर ही आराम करने के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना की खबर फैलते ही नगरवासियों और महापौर के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। नगर निगम के अधिकारीगण, पार्षदगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उनके कैंप कार्यालय पहुँचकर हालचाल जाना और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।