देश-विदेशलखनऊ

स्टार न्यूज़ भारत की खबर का असर: LDA अभियंताओं ने छुट्टी के दिन किया फायर सेफ्टी का निरीक्षण

👉स्टार न्यूज़ भारत की खबर का असर: LDA अभियंताओं ने छुट्टी के दिन किया फायर सेफ्टी का निरीक्षण
‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज

_‼️👉लखनऊ। स्टार न्यूज़ भारत की खबर का बड़ा असर सामने आया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने फायर सेफ्टी को लेकर सक्रियता दिखाते हुए अपने अभियंताओं की टीम को फील्ड में उतार दिया है।_

_‼️👉आज छुट्टी के दिन भी LDA के सहायक अभियंता गौरव सिंह और अवर अभियंता सरोज कुमार सृष्टि अपार्टमेंट पहुंचे और वहां की फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।_

_‼️👉लोकबन्धु अस्पताल में हाल ही में हुई आग की घटना के बाद अपार्टमेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे। ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ट्विटर के माध्यम से प्राधिकरण को चेताया था। इसके जवाब में जोन 5 के अभियंताओं ने त्वरित संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।_

_‼️👉निरीक्षण के दौरान जिन फायर सेफ्टी उपकरणों में कमियां पाई गईं, उन्हें जल्द दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया गया। साथ ही, अपार्टमेंट की फायर NOC रिन्यूअल कराने की बात भी अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कही।_

_‼️👉LDA की इस सक्रियता को लेकर निवासियों ने संतोष जताया है और उम्मीद की है कि आगे भी सुरक्षा से जुड़े विषयों पर प्राधिकरण इसी गंभीरता से काम करेगा।_

Related Articles

Back to top button