अलीगंज व जानकीपुरम में 04 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने अलीगंज व जानकीपुरम क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे 04 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि धर्मधुरन्धर सिंह व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-डी में भवन संख्या-सी-5 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। वहीं, हिमान्शु वर्मा व अन्य द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-डी में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह अनिल कुमार, अनूप सिंह व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-ए में राम-राम बैंक चौराहे के पास लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा रजनीश कुमार मिश्रा व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-के में लगभग 320 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था।
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इन निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायायल द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया।