पुरुष मंत्रालय की मांग को लेकर 19 अप्रैल को जंतर मंतर पर होगा शांतिपूर्ण सत्याग्रह:डॉ इन्दु सुभाष
1 min read
पुरुष मंत्रालय की मांग को लेकर 19 अप्रैल को जंतर मंतर पर होगा शांतिपूर्ण सत्याग्रह
– 40 से अधिक संगठनों की भागीदारी, सेव इंडियन फैमिली मूवमेंट के बैनर तले जुटेंगे पुरुष अधिकार कार्यकर्ता
नई दिल्ली/लखनऊ, 16 अप्रैल 2025:
आगामी 19 अप्रैल (शनिवार) को जंतर मंतर, नई दिल्ली में पुरुषों के अधिकारों और न्यायपूर्ण समाज की संरचना की मांग को लेकर सेव इंडियन फैमिली मूवमेंट के अंतर्गत एक शांतिपूर्ण सत्याग्रह प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस आंदोलन में देशभर से लगभग 40 गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि और पुरुष अधिकारों के लिए समर्पित कार्यकर्ता शामिल होंगे।
प्रमुख मांगें:
- पुरुष मंत्रालय की स्थापना
- कानूनों के दुरुपयोग पर सख्त सजा का प्रावधान
- जेंडर न्यूट्रल कानून की पैरवी
- पुरुष आत्महत्याओं की रोकथाम के लिए ठोस नीति
गाइड समाज कल्याण संस्थान की संस्थापिका डॉ. इन्दु सुभाष ने लखनऊ में आयोजित एक बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि “आज पुरुषों के खिलाफ झूठे मामलों की बाढ़ सी आ गई है। दुष्ट प्रवृत्ति की महिलाएं कानून का दुरुपयोग कर रही हैं, जिससे हजारों परिवार बर्बाद हो रहे हैं और आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि सभी संगठनों और जागरूक नागरिकों को मिलकर पुरुष मंत्रालय की मांग को मजबूती से उठाना चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से इस सत्याग्रह में सहभागी बनने की अपील की।
बैठक में गाइड संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद रहे और यह संकल्प लिया गया कि वे न्यायपूर्ण और संतुलित समाज की दिशा में होने वाले इस प्रदर्शन को पूर्ण समर्थन और सहयोग देंगे।