लखनऊ ट्रैफिक पुलिस पर डग्गामार वाहनों को संरक्षण देने का आरोप, अवध डिपो के कंडक्टर से की अभद्रता
1 min read
*👉‼️लखनऊ ट्रैफिक पुलिस पर डग्गामार वाहनों को संरक्षण देने का आरोप, अवध डिपो के कंडक्टर से की अभद्रता*
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। अयोध्या मार्ग स्थित कामता के पास अवध बस स्टैंड के सामने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी अवध डिपो की रोडवेज बस के कंडक्टर के साथ धक्का-मुक्की करता नजर आ रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अवध डिपो की बस सवारियां बैठा रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा और कंडक्टर शिव कुमार सिंह को बस हटाने का दबाव बनाने लगा। यही नहीं, वीडियो में एक डग्गामार वाहन संचालक भी नजर आ रहा है, जिसके इशारे पर ट्रैफिक सिपाही कंडक्टर से बहस करता और सवारी बैठाने से रोकता दिखाई दे रहा है।
कंडक्टर के विरोध पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और डग्गामार संचालक दोनों ने मिलकर कंडक्टर से अभद्रता की। इस घटना से रोडवेज चालकों व परिचालकों में भारी रोष व्याप्त है। सेन्ट्रल रीजनल वर्कशॉप संगठन के महामंत्री जसवंत सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “हाल ही में पिंक बस सेवा के ड्राइवर के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी, अब दोबारा ऐसा होना बेहद निंदनीय है।”
महामंत्री ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि “पुलिस जनता की रक्षा के लिए होती है, लेकिन लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस डग्गामार वाहन संचालकों के साथ मिलकर सरकारी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। यह पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।”
पीड़ित कंडक्टर व संगठन के पदाधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से इस मामले की जांच कर दोषी ट्रैफिक कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
—