April 21, 2025

अवध बस स्टेशन, कामता पर स्मार्ट एमएसटी कार्ड बनाने की सुविधा शुरू, यात्री लाभान्वित

1 min read

 


अवध बस स्टेशन, कामता पर स्मार्ट एमएसटी कार्ड बनाने की सुविधा शुरू, यात्री लाभान्वित

लखनऊ। अवध बस स्टेशन, कामता पर आज से स्मार्ट एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) बनाने की सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस नई सुविधा की शुरुआत केंद्र के प्रभारी संजय सिंह द्वारा की गई। यह कदम यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और डिजिटल टिकटिंग प्रणाली की ओर ले जाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

डिपो के प्रभारी  ने जानकारी दी कि स्मार्ट एमएसटी कार्ड प्रत्येक कार्य दिवस (सोमवार से शनिवार) को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बनाए जाएंगे। रविवार को अवकाश रहेगा।

कार्ड बनवाने के लिए यात्रियों को निम्न दस्तावेज साथ लाने अनिवार्य होंगे:

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल फोन (OTP सत्यापन के लिए आवश्यक)

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह भी बताया गया कि एक बार कार्ड बन जाने के बाद उसे अन्य बस स्टेशनों पर भी रिचार्ज कराया जा सकता है।

यह सुविधा खासकर नियमित यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, जिससे उन्हें बार-बार टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होगी और समय की भी बचत होगी।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)