विधायक डॉ. नीरज बोरा ने प्रेमपुरम एनक्लेव सेकंड में सीसी रोड निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
1 min read
विधायक डॉ. नीरज बोरा ने प्रेमपुरम एनक्लेव सेकंड में सीसी रोड निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
👉रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ,
उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष कहे जाने वाले लोकप्रिय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने आज जानकीपुरम स्थित प्रेमपुरम एनक्लेव सेकंड में सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
यह सड़क काफी लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी, जिससे क्षेत्रवासियों को खासकर बरसात के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। फिसलन के कारण कई लोगों को चोटें भी आई थीं। स्थानीय निवासियों की इस वर्षों पुरानी मांग को गंभीरता से लेते हुए डॉ. नीरज बोरा ने सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत कर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी है।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान प्रेमपुरम एनक्लेव के कई निवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक डॉ. बोरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें आने-जाने में सुविधा होगी और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से भी राहत मिलेगी।
*‼️👉डॉ. बोरा ने कहा कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र के हर मोहल्ले और कॉलोनी में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता है।*