नगर निगम जोन 1 में बह रही गंदी नाली
1 min read
*‼️👉नगर निगम जोन 1 में बह रही गंदी नाली
‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️
*रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज*
*‼️👉जोनल अधिकारी को नही है साफ सफाई से कोई मतलब*
*‼️👉इसी गंदगी के कारण लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने जोनल को लगाई थी फटकार*
*‼️👉उत्तर प्रदेश सूचना विभाग दफ्तर के सामने फैला है गन्दगी का अंबार*
*‼️👉संचारी रोग नियंत्रण अभियान का लगा बोर्ड और सामने भरी पड़ी है बदबूदार नाली*
*‼️👉यह कैसा स्वास्थ्य हितैसी विज्ञापन जहाँ हो रहा बीमारी से बचने का प्रचार वही भरी पड़ी है नाली*
*‼️👉इसी इलाके में गंदगी को लेकर मंत्री ने जोनल की सैलरी काटने के दिए थे निर्देश*
*_‼️👉सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने 22 मार्च की सुबह नरही इलाके में गंदगी और अतिक्रमण देखकर नाराज हो गए थे। जिस उन्होंने जोनल अफसर व सफाई निरीक्षक पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम ने जोन एक के जोनल अफसर राजेश वर्मा और सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार का तीन-तीन दिन का वेतन काटने के साथ ही दोनों को चेतावनी नोटिस भी जारी किया गया था। क्षेत्र में सफाई के लिए तैनात कार्यदायी संस्था वर्षा इंटरप्राइजेज पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था_*