May 9, 2025

हीटवेव से बचाव के लिए करे व्यापक तैयारी-राहत आयुक्त

1 min read

हीटवेव से बचाव के लिए व्यापक तैयारी, जनजागरूकता अभियान तेज

बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश, अस्पतालों में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक

लखनऊ, 03 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरु प्रसाद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए आमजन को लू से बचाने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही, सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

प्रमुख सचिव ने सभी जिलों में बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए और बुंदेलखंड एवं विंध्य क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाए। इन टैंकरों की मॉनिटरिंग जीपीएस ट्रैकर डिवाइस से करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

हीटवेव से बचाव के लिए विशेष कदम

राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व भानु चंद्र गोस्वामी ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ लगाने का अभियान चलाया जाए। उन्होंने छायादार स्थलों को विकसित करने और दैनिक मजदूरों के कार्य समय में दोपहर 12 से 3 बजे के बीच शिथिलता देने की बात कही।

अस्पतालों में लू से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाओं का स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। वहीं, विद्यालयों का समय बदलकर प्रातःकालीन सत्र में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

अग्निशमन विभाग को विशेष सतर्कता के निर्देश

भीषण गर्मी के कारण आग लगने की घटनाओं की आशंका को देखते हुए अग्निशमन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। राहत आयुक्त ने संभावित प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा है।

इसके अलावा, पशुओं के लिए भी पेयजल और छाया की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के 500 से अधिक अधिकारी शामिल हुए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)