पिंक बस कर्मियों के साथ अभद्रता पर बवाल, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
1 min read
पिंक बस कर्मियों के साथ अभद्रता पर बवाल, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
लखनऊ, 29 मार्च 2025 – राजधानी लखनऊ में परिवहन निगम की पिंक बस सेवा के चालक और परिचालक के साथ निजी बस और कार संचालकों द्वारा की गई अभद्रता के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना पर केंद्रीय रीजनल वर्कशॉप के प्रदेश महामंत्री जसवंत सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो सैकड़ों कर्मचारियों के साथ मिलकर बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।
क्या है मामला?
गोरखपुर जा रही पिंक बस (संख्या 7518) के ड्राइवर मीसम जैदी और कंडक्टर जब कामता अवध बस स्टैंड पर यात्रियों को बैठा रहे थे, तभी निजी बस और कार संचालकों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि दबंगों ने कंडक्टर को बस से खींचकर बाहर निकाल लिया और मारपीट पर उतारू हो गए।
महामंत्री जसवंत सिंह का सख्त रुख
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए महामंत्री जसवंत सिंह ने कहा,
“रोडवेज बसों के चालक और परिचालक दिन-रात यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा खुद कटघरे में है। अगर ऐसे हमले होते रहे तो हमारे कर्मचारी कैसे सुरक्षित रहेंगे?”
उन्होंने जिला अधिकारी और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
बड़े आंदोलन की चेतावनी
महामंत्री ने साफ कहा कि अगर शासन और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता, तो मजबूरी में कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगे।
“अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो सैकड़ों कर्मचारियों के साथ हम बड़ा जन आंदोलन करेंगे।”
संयुक्त बैठक में आगे की रणनीति
जसवंत सिंह ने बताया कि आज ही एक संयुक्त बैठक बुलाई जा रही है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। अगर जल्द से जल्द प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो परिवहन कर्मियों का गुस्सा उबाल मार सकता है और प्रदेश में बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।