लखनऊ में पिंक बस सेवा के ड्राइवर व कंडक्टर से दबंगों की अभद्रता, सवारी भरने से रोका
1 min read
Vector illustration of the badge with breaking news.
परिवहन विभाग के कर्मचारी से हुई अभद्रता
कमता स्थित अवध बस स्टैंड के पास पिंक बस सेवा के ड्राइवर व कंडक्टर से हुई अभद्रता
डग्गामार वाहन संचालको व ड्राइवरों ने रोडवेज की बसों में सवारी भरने से रोका
पिंक बस लेकर जा रहे ड्राइवर मीसम जैदी के विरोध करने पर दबंगो ने बस को घेरा
डग्गामारी करने वालो दबंगो ने रोडवेज कर्मचारियो से सरेराह की बदसुलूकी
लखनऊ में पिंक बस सेवा के ड्राइवर व कंडक्टर से दबंगों की अभद्रता, सवारी भरने से रोका
‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ, 29 मार्च 2025 – राजधानी लखनऊ में डग्गामार वाहनों व संचालको आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला अयोध्या मार्ग स्थित कामता बस स्टैंड का है, जहां दबंग निजी बस/कार, संचालकों ने सरकारी पिंक बस सेवा की एक बस को सवारी भरने से जबरन रोक दिया और कंडक्टर के साथ अभद्रता की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जा रही पिंक बस (संख्या 7518) जब कामता बस स्टैंड के पास यात्रियों को बैठाने के लिए रुकी, तो वहां पहले से मौजूद निजी कार व बस संचालकों ने बस को घेर लिया। दबंगों ने कंडक्टर को जबरन बस से खींचकर बाहर निकाल लिया और मारपीट करने की धमकी देने लगे।
पीड़ित बस कर्मियों का आरोप है कि ये डग्गामार वाहन अवैध रूप से सवारियां भरते हैं और सरकारी बसों को सवारी लेने से रोकते हैं, जिससे परिवहन विभाग को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है।
इस घटना से यात्री भी सहमे रहे और पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई। पिंक बस सेवा के कर्मियों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और दबंगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
लखनऊ में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की ढिलाई के कारण डग्गामार वाहन संचालकों के हौसले बुलंद हैं। अब देखना यह है कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।