देश-विदेशलखनऊ

LDA उपाध्यक्ष ने दी राहत! अनुरक्षण शुल्क में कटौती से अपार्टमेंट वासियों को मिली बड़ी राहत

LDAरितेश उपाध्यक्ष ने दी राहत! अनुरक्षण शुल्क में कटौती से अपार्टमेंट वासियों को मिली बड़ी राहत

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने एक बार फिर बहुखंडीय आवासीय योजनाओं के आवंटियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए अनुरक्षण शुल्क में दी गई बढ़ोतरी पर पुनर्विचार किया। पहले की गई 1 रुपये से 1.5 रुपये की वृद्धि पर अपार्टमेंट वासियों ने कड़ा विरोध जताया था, जिसके बाद अब प्राधिकरण ने इसमें कटौती की अनुमति दे दी है।

समाज सेवी विवेक शर्मा के हस्तक्षेप के बाद हुई सुनवाई!

समाज सेवी विवेक शर्मा के नेतृत्व में सृष्टि अपार्टमेंट, सरगम, स्मृति और जनेश्वर अपार्टमेंट के निवासियों ने अनुरक्षण शुल्क में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ प्राधिकरण को अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। 20 फरवरी 2025 को जानकीपुरम विस्तार अपार्टमेंटों के प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई।

LDA ने मानी मांगें, लेकिन अक्टूबर से फिर बढ़ेगा शुल्क

प्राधिकरण ने न सिर्फ अनुरक्षण शुल्क में दी गई बढ़ोतरी पर पुनर्विचार किया बल्कि नगर निगम की तर्ज पर अपार्टमेंट परिसरों में अनुरक्षण शुल्क वसूली कैंप लगाने की योजना भी बनाई। हालांकि, यह राहत सिर्फ अस्थायी होगी, क्योंकि अक्टूबर 2025 के बाद अनुरक्षण शुल्क में फिर से बढ़ोतरी की जाएगी।

आवंटियों को फिलहाल राहत मिलने से खुशी की लहर जरूर है, लेकिन सवाल यह है कि यह राहत कितने दिन तक बरकरार रहेगी? LDA ने इस निर्णय से अपार्टमेंट वासियों का भरोसा जरूर जीता है, परंतु आने वाले समय में यह शुल्क फिर बढ़ने की संभावना को लेकर लोग अभी भी सतर्क हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button