नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ को मिला नया निदेशक, संजय कुमार विशाल ने संभाला कार्यभार

नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ को मिला नया निदेशक, संजय कुमार विशाल ने संभाला कार्यभार
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ को नया निदेशक मिल गया है। आईएफएस अधिकारी संजय कुमार विशाल ने आज 27 जनवरी 2026 को प्राणी उद्यान के निदेशक के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने यह जिम्मेदारी श्रीमती अदिति शर्मा, आईएफएस के स्थान पर संभाली है।
नव नियुक्त निदेशक संजय कुमार विशाल इससे पहले दक्षिण खीरी वन प्रभाग में वन संरक्षक के पद पर कार्यरत थे। वन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके लंबे प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उन्हें लखनऊ प्राणी उद्यान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद संजय कुमार विशाल ने प्राणी उद्यान के अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा व्यवस्थाओं की प्रारंभिक समीक्षा की। सूत्रों के अनुसार, नए निदेशक का फोकस प्राणियों की बेहतर देखरेख, पर्यटकों की सुविधाओं में सुधार और प्राणी उद्यान के संरक्षण कार्यों को और सशक्त करने पर रहेगा।
प्राणी उद्यान प्रशासन को उम्मीद है कि संजय कुमार विशाल के नेतृत्व में चिड़ियाघर के संचालन, संरक्षण योजनाओं और पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रमों को नई दिशा मिलेगी



