April 21, 2025

अब यूपी रोडवेज की सभी बसों में एसबीआई लगाएगा फास्टैग, परिवहन निगम और एसबीआई के बीच हुआ करार

1 min read

अब यूपी रोडवेज की सभी बसों में एसबीआई लगाएगा फास्टैग, परिवहन निगम और एसबीआई के बीच हुआ करार

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने अपनी सभी बसों में फास्टैग लगाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया है। इस अनुबंध पर 27 मार्च 2025 को परिवहन निगम मुख्यालय में हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौते के तहत अब एसबीआई को यूपी के सभी निगम बसों में फास्टैग लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। पहले बैंक सिर्फ 11 क्षेत्रों की बसों में यह सुविधा प्रदान कर रहा था, लेकिन अब पूरे राज्य की बसों में इसे लागू किया जाएगा।

समारोह में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री मासूम अली सरवर की अध्यक्षता में अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। निगम की ओर से श्री अंकुर विकास, प्रधान प्रबंधक (संचालन) और एसबीआई की ओर से श्री सीवी रघुराम, DGM (D&TB) ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

समारोह में शामिल अधिकारी

इस अवसर पर परिवहन निगम के अमर नाथ सहाय (प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता), श्री रामसिंह वर्मा (अपर प्रबंध निदेशक), श्री अजय जौहरी (वित्त नियंत्रक) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, एसबीआई की ओर से श्री अनिल कुमार (महाप्रबंधक, नेटवर्क-1, लखनऊ मंडल), श्री धीरज कुमार (उप महाप्रबंधक, B&O), श्री अंशुमाली (AGM, डिजिटल व ई-कॉमर्स), श्री अविनाश कुमार (AGM, कॉर्पोरेट सेंटर), सुश्री विनीता चिलवाल (मुख्य प्रबंधक) और श्री रवि प्रकाश विवेक (मुख्य प्रबंधक) उपस्थित रहे।

यात्रियों को होगी सुविधा

इस करार के तहत अब यूपी रोडवेज की सभी बसों में फास्टैग का उपयोग किया जाएगा, जिससे टोल प्लाजा पर समय की बचत होगी और बसों का निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा। यात्रियों को अब टोल बूथों पर कैश भुगतान से मुक्ति मिलेगी और डिजिटल ट्रांजैक्शन को भी बढ़ावा मिलेगा।

UPSRTC और SBI के इस कदम से परिवहन सेवाओं में सुधार होगा और प्रदेश की जनता को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)