वारणसी:गृहकर न चुकाने पर वाराणसी नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, दो सरकारी विभागों पर ताले

गृहकर न चुकाने पर वाराणसी नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, दो सरकारी विभागों पर ताले
वाराणसी, 26 मार्च 2025 – नगर निगम वाराणसी ने गृहकर बकाएदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आज दो सरकारी विभागों को सील कर ताले बंद कर दिए। यह कार्रवाई सुबह 10 बजे संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद एवं कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई।
बीएसए ऑफिस सील, ₹6.73 लाख गृहकर बकाया
नगर निगम के अनुसार, बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय पर ₹6,73,000 का गृहकर बकाया था। इस संबंध में पहले कई बार नोटिस और वसूली के प्रयास किए गए, लेकिन गृहकर जमा नहीं किया गया। अंततः संयुक्त नगर आयुक्त के आदेश पर सुबह 10 बजे कार्यालय को सील कर दिया गया।
सांस्कृतिक संकुल भी हुआ सील
नगर निगम की दूसरी बड़ी कार्रवाई सांस्कृतिक संकुल पर की गई, जहां ₹57,000 का गृहकर बकाया था। नगर निगम ने संस्थान को पहले कई बार टैक्स जमा करने का नोटिस भेजा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर नगर निगम की टीम ने आधे घंटे के भीतर इस प्रतिष्ठान को भी तालाबंद कर दिया।
गृहकर बकाएदारों पर नगर निगम का सख्त रुख
संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद ने कहा कि गृहकर जमा न करने वालों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने शहर के सभी बकाएदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय पर टैक्स जमा नहीं किया गया, तो प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई जारी रहेगी।
बकाएदारों में हड़कंप, नगर निगम की अपील
नगर निगम की इस कड़ी कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मच गया है। कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी ने कहा कि गृहकर का भुगतान शहर के विकास के लिए अनिवार्य है। उन्होंने सभी बकाएदारों से अपील की कि वे जल्द से जल्द गृहकर का भुगतान करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगे और होगी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, नगर निगम जल्द ही अन्य बड़े गृहकर बकाएदारों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। यह कार्रवाई नगर निगम की टैक्स वसूली को बढ़ाने और शहर में वित्तीय अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।