महाकुंभ की सफल सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार सम्मानित
1 min read
महाकुंभ की सफल सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार सम्मानित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार को सम्मानित किया। महाकुंभ के दौरान सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर यूपी पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती थी, जिसे पुलिस विभाग ने पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ निभाया। उन्होंने डीजीपी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की कुशल रणनीति और प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि यह टीम वर्क और समर्पण का बेहतरीन उदाहरण है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस सम्मान को पूरे पुलिस बल को समर्पित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी। महाकुंभ के दौरान सुरक्षा के लिए ड्रोन, आधुनिक तकनीक, इंटेलिजेंस इनपुट और हाईटेक कंट्रोल रूम का उपयोग किया गया था, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में सफलता मिली।
इस सम्मान समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित राज्य सरकार के कई मंत्री एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।