स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: लखनऊ को नंबर 1 बनाने के लिए नगर निगम जुटा, जनता से मांगा फीडबैक
1 min read
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: लखनऊ को नंबर 1 बनाने के लिए नगर निगम जुटा, जनता से मांगा फीडबैक
लखनऊ: स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में लखनऊ को नंबर 1 बनाने के लिए नगर निगम की टीम पूरी मेहनत से जुटी हुई है। इस अभियान में महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, पंकज श्रीवास्तव, ललित कुमार सहित नगर निगम के समस्त अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात प्रयास कर रहे हैं।
नगर निगम के अधिकारियों ने लखनऊ की जनता से अपील की है कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अपना फीडबैक दें और शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। जनता की समस्याओं और सुझावों को सुनने के लिए नगर निगम वार रूम का टोल-फ्री नंबर 1533 जारी किया गया है। इसके अलावा, नागरिक 9219902911, 9219902912, 9219902913, और 9219902914 पर भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
नगर निगम ने जनता से कूड़ा प्रबंधन, सफाई व्यवस्था और स्वच्छता नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि लखनऊ देश के सबसे स्वच्छ शहरों में अपना स्थान बना सके। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
नगर निगम की इस पहल में जनता का सहयोग ही लखनऊ को स्वच्छता में नंबर 1 बना सकता है।