आम नागरिकों व श्रद्धालुओं के लिये नगर निगम ने लगाया बायो टायलेट
1 min read.
नगर निगम, वाराणसी द्वारा आम नागरिकों एवं काशी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मुख्य रूप से गंगा नदी के घाटों एवं मंदिर क्षेत्रों में बायो टायलेट लगाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस बायो टायलेट में गिरने वाले स्लज का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण हो सकेगा। नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर कुल 35 बायो टायलेट लगाये जाने है, जिसमें से 15 बायो टायलेट स्थापित कर दिये गये हैं, जिनमें अस्सी घाट पर 4 अदद, त्रिपुरा भैरवी घाट पर 2 अदद, मानमंदिर घाट पर 2 अदद, ललिता घाट पर 2 अदद, चितरंजन पार्क के पास 3 अदद तथा शापुरी भवन चौक में 2 अदद स्थापित कर दिये गये हैं।
आज देर शाम तक हरिश्चन्द्र घाट पर 2 अदद बायो टायलेट स्थापित कर दिये जायेगें। शेष 20 स्थानों पर बायो टायलेट लगाये जाने है, जिनके स्थान के चिन्हिीकरण की कार्यवाही की जा रही है, जिसे आगामी तीन दिनों में स्थापित कर दिये जायेगें। इसमें महिला एवं पुरूष के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। मुख्य रूप से इन बायो टायलेट की स्थापना घाट एवं मंदिर क्षेत्रों में की जायेगी जहॉॅ पानी एवं सीवर कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध हो। बायो टायलेट की स्थापना होने पर आम नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को काफी सुविधा उपलब्ध होगी।