February 4, 2025

लखनऊ में खुलेआम बिक रहा माँस मीट, मुख्यमंत्री के आदेश की हो रही अनदेखी

1 min read

Vector illustration of the badge with breaking news.

लखनऊ में खुलेआम बिक रहा माँस मीट, मुख्यमंत्री के आदेश की हो रही अनदेखी

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद खुलेआम माँस मीट की बिक्री जारी है। नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की अनदेखी के कारण यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। राजधानी के प्रमुख बाजारों और सड़कों पर खुले में मीट की बिक्री की जा रही है, जो न केवल स्वास्थ्य के लिहाज से खतरे में डाल रही है, बल्कि यह बिना स्वास्थ्य परीक्षण के भी बिक रही है।

खबरों के अनुसार, माँस बिक्री करने वाले दुकानदार बिना किसी निगरानी के जानवरों और पंक्षियों को काटकर सीधे ग्राहकों को बेच रहे हैं। यह कानूनन गलत है, क्योंकि मांस बिक्री से पहले स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य है। बावजूद इसके, नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

स्थानीय निवासियों और उपभोक्ताओं ने इस खुलेआम अवैध व्यापार पर चिंता जताई है और प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि मुख्यमंत्री के आदेशों और सरकार की नीति के बावजूद यह अवैध गतिविधियाँ क्यों जारी हैं?

इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि अगर खुले में मांस बिक्री और जानवरों की असुरक्षित कटाई पर रोक नहीं लगाई गई तो इससे न केवल स्वास्थ्य संकट बढ़ेगा, बल्कि यह बीमारी और संक्रमण फैलने का कारण भी बन सकता है।

लखनऊ के कई स्थानों पर खुले में बिक रहा मांस

*लखनऊ के खुर्रमनगर, टेढ़ी पुलिया चौराहा,जानकीपुरम, कुर्सी रोड, संगम होटल तिराहा,60 फिट रोड जानकीपुरम, सरगम अपार्टमेंट सर्विस लेन के पास,स्पोर्ट कालेज ,विकास नगर,इंदिरानगर आम्रपाली चौराहे सहित अन्य स्थानों पर बिक्री जारी है*

*स्टार न्यूज़ भारत*

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *