July 5, 2025

Varansi:महापौर ने की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

 

महापौर ने की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

महापौर के द्वारा अधिकारियों के साथ लगाए जा रहे बारकोड का क्षेत्रों में भ्रमण कर स्वयं करेंगे नियमित निरीक्षण

दाखिल खारिज का निस्तारण प्रत्येक दशा में 45 दिनों में निस्तारित करने के दिए निर्देश

जन्म मृत्यु पंजीयन निर्गत होने में हो रहे विलंब का मा0 महापौर ने लिया गहराई से संज्ञान, सक्षम स्तर से स्वयं के द्वारा पत्राचार करने के दिए निर्देश

बैठक में निम्नलिखित विषयों पर समीक्षा की गई:-

1. जल निगम के द्वारा 18 वार्डो में सीवर लाइन हेतु सर्वे का कार्य में प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा अंतिम रूप से 31 जनवरी तक सभी वार्डो में सर्वे का कार्य पूर्ण कर ड्राइंग डिजाइन प्रस्तुत करने हेतु परियोजना प्रबंधक कमल सिंह को निर्देशित किया गया, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
2. सुजाबाद डोमरी में डाली जा रही सीवर लाइन में गड़बड़ी ठीक नहीं कराने तथा संबंधित अवर अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही न करने पर परियोजना प्रबंधक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
3. रविंद्रपुरी कॉलोनी में सीवर कार्य पूर्ण होने के पश्चात तत्काल सड़क ठीक करने एवं सड़क पर पड़ी मिट्टी को हटाने हेतु हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।
4. गंगा घाटों पर सीवर ओवर फ्लो न होने पाए, इस हेतु आवश्यक प्रबंध करने हेतु जल निगम को निर्देशित किया गया।
5. भवनों में बारकोड शीघ्र शत प्रतिशत लगाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी भवनों में बारकोड 31जनवरी तक लगाएं जाय।
6. 01फरवरी से मा0 महापौर जी एवं सभी अधिकारी सुबह 7 से 9 बजे तक लगाएं गए भवनों में बारकोड का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
6. दिनांक 01 फरवरी से जितने भवनों में बारकोड लगाया जाएगा उसी आधार पर डोर टू डोर कूड़ा उठान के यूजर चार्जेज का भुगतान किया जाएगा।
7. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा गृहकर वसूली 135 करोड़ के सापेक्ष मात्र 48 करोड़ की वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत गृहकर की वसूली की जाय, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। गृहकर वसूली हेतु प्रत्येक की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए।
8. पार्कों का रख रखाव ए, बी, सी श्रेणी निर्धारित करते हुए मानक के अनुरूप मेंटेन किया जाय।
9. विगत दिनों लगाए गए वृक्षों की नियमित पानी डाली जाय। वार्डवार लगाए गए वृक्षों की सूची उपलब्ध कराई जाय।
10. बंदरों को पकड़ने हेतु योग्य टीम का चयन कर तीव्रता से बंदरों को पकड़ने की कार्यवाही की जाय।
11. तालाबों पोखरों में मत्स्य पालन हेतु निविदा की कार्यवाही शीघ्र किया जाए।
12. दाखिल खारिज का निस्तारण प्रत्येक दशा में 45 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। विवादित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर निस्तारण कराए।
13. होटल लाज इत्यादि का सर्वे शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए गए।
14. जन्म मृत्यु पंजीयन में विलंब होने का गंभीरता से संज्ञान लिया गया तथा निर्देशित किया गया कि महापौर के स्तर से सक्षम स्तर से पत्राचार किया जाय।
15. नव विस्तारित क्षेत्रों में चिन्हित भूमि पर कब्जा एवं बैरिकेटिंग तेज गति से कराने के निर्देश दिए गए।
16. जलकर, सीवररकर की वसूली 100 करोड़ के सापेक्ष मात्र 39.21 करोड़ करने पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक जलकल को शेष माह में शत प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए गए।
17. मा0 महापौर के द्वारा नगर निगम के सभी मार्केट में दुकानों पर बारकोड लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त मनोज कुमार तिवारी, अनिल यादव, मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुरेन्द्र कुमार चौधरी, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओ पी सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, राकेश कुमार सोनकर, जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)