काशी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने किया पिसौर मेें बन रहे बारात घर का निरीक्षण-दिए निर्देश

नगर आयुक्त ने किया पिसौर मेें बन रहे बारात घर का निरीक्षण
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा आज नव विस्तारित क्षेत्रों के वार्ड क्रमशः पिसौर एवं दानियालपुर का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त द्वारा इन दोनों वार्डो में नगर निगम की चिन्हित भूमि पर कराये जा रहे बैरेकेटिंग की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया, उसके पश्चात नगर आयुक्त के द्वारा वार्ड पिसौर में नगर निगम द्वारा सी0एण्ड0डी0एस0 के माध्यम से बनाये जा रहे बारात घर का निरीक्षण किया गया, मौके पर उपस्थित सी0एण्ड0डी0एस0 के अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि निर्धारित ड्राइंग डिजाइन के आधार पर गुणवत्ता के आधार पर निर्माण करायें। नगर आयुक्त के द्वारा उसके बाद दानियालपुर वार्ड में नगर निगम की चिन्हित भूमि पर बैरेकेटिंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव तथा सी0एण्ड0डी0एस0 के अभियन्तागण उपस्थित थे।