उत्तर प्रदेशदेश-विदेशनगर निगम लखनऊलखनऊ

लखनऊ:नगर निगम का तीसरा प्लांट होगा शुरू खत्म होगा कूड़े का पहाड़-नगर आयुक्त ने दिये निर्देश

नगर आयुक्त ने शिवरी प्लांट का किया दौरा, जल्द तीसरा प्लांट शुरू करने के दिए निर्देश

-तीसरा प्लांट शुरू होने से रोजाना 2100 मैट्रिक टन कूड़े का होने लगेगा निस्तारण

-शहर से रोजाना निकलता है 2000 मैट्रिक टन कूड़ा

नगर आयुक्त महोदय ने बुधवार को शिवरी प्लांट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिवरी में तीसरी प्लांट को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। ऐसे में तीसरे प्लांट शुरू होने से रोजाना शिवरी प्लांट में 2100 मैट्रिक टन कूड़ा निस्तारित किया जाएगा।

अभी दो प्लांट शिवरी में कर रहे हैं निस्तारण

शिवरी प्लांट प्रभारी अपर नगर आयुक्त डाॅ. अरविंद राव ने बताया कि शिवरी प्लांट में रोज करीब 2000 से 2200 मैट्रिक टन कूड़ा पहुंचता है। इसके निस्तारण के लिए नवंबर में 700 मैट्रिक टन क्षमता का प्लांट लगाया गया था। इसके बाद अब 10 जनवरी को एक और प्लांट इतनी ही क्षमता का शुरू किया गया था। ऐसे में रोजाना 1400 मैट्रिक टन कूड़ा निस्तारित किया जा रहा है।

ऐसे समाप्त होगा कूड़े का पहाड़

डॉ. अरविंद राव ने बताया कि पहले प्लांट पर जमा कूड़े की छंटाई हो रही है। उसे सूखाकर मशीनों से छाना भी जा रहा है। इसमें कूडे़ में सड़ने और गैर सड़ने वाली चीजें अलग की जा रही हैं। जो प्लास्टिक, गत्ता, लकड़ी अन्य चीजें निकलेंगी उनसे जलाने के लिए काम आने वाला ब्लॉक आरडीएफ बनाया जा रहा है। आरडीएफ को सीमेंट फैक्ट्री में भेजा जा रहा है। जहां उसे कोयले की जगह फ्यूल के तौर पर उपयोग में लिया जा रहा है। जो गीला कूड़ा और मलबा बचेगा उसका उपयोग खाली जमीन की पटाई में भी किया जा रहा है।

700 मैट्रिक टन का एक नया प्लांट जल्द होगा शुरू

नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शिवरी प्लांट में अगले महीने 15 फरवरी से पहले पहले शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद शिवरी प्लांट में 2100 मैट्रिक टन कूड़ा रोजाना निस्तारित किया जाएगा। सभी अधिकारियों को इसको लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button