Lucknow:गोमती नगर में नगर निगम की बड़ी कार्यवाई, अतिक्रमण कर लगाई गई अवैध सब्जी मंडी हटी
1 min readगोमती नगर में नगर निगम की बड़ी कार्यवाई, अवैध सब्जी मंडी हटाई
लखनऊ, 11 जनवरी 2025:
नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर लखनऊ के गोमती नगर स्थित विराज खण्ड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत नगर निगम का बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क पर फैले बड़े अतिक्रमण को खाली कराया
गोमती नगर स्थित नगर निगम जोन 4 के कर अधीक्षक बनारसी दास के नेतृत्व में विराज खंड पुल के नीचे से लेकर विराज खंड पावर हाउस तक सड़क किनारे लगी अवैध सब्जी मंडी को पूरी तरह से हटा दिया गया।
पूरे शहर में अतिक्रमण के मकड़जाल को खत्म करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रही जिसके तहत आज जोन 4 में वृहद रूप से अभियान चलाकर मुख्य सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगी सब्जी मंडी को हटाया दिया गया साथ ही अतिक्रमणकारियो के सामान को जब्त करते हुए बड़ी कार्यवाई की गई
जोन के कर अधीक्षक व अतिक्रमण प्रभारी बनारसी दास ने बताया कि उक्त स्थान पर काफी दिनों से अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद आज कार्यवाई करते हुए पूरे अतिक्रमण को खाली करा दिया गया है और सभी को सख्त हिदायत भी दी गयी है कि इस स्थान पर दोबारा अतिक्रमण न करे अन्यथा विधिक कार्यवाई कर समन शुल्क भी वसूल किया जाएगा, उक्त स्थान से अतिक्रमण हटने के बाद से मार्ग पर आने-जाने लोगो को अब समस्या का सामना नही करना पड़ेगा न ही जाम की स्थिति पैदा होगी
वही स्थानीय लोगों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि अब उन्हें सड़क पर चलने में कोई परेशानी नहीं होगी।
नगर निगम का यह प्रयास शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।