January 13, 2025

सवारी लेकर दिल्ली जा रही रोडवेज की बस को आलमबाग बस स्टैंड वापस बुलाया, यात्रियों ने किया विरोध

1 min read

यात्रियों से भरी रोडवेज बस को बीच रास्ते से बुलाया वापस

सवारी लेकर दिल्ली जा रही रोडवेज की बस को आलमबाग बस स्टैंड वापस बुलाया, यात्रियों ने किया विरोध

रितेश श्रीवास्तव

_लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के एक अजीब निर्णय ने यात्रियों को बड़ी परेशानी में डाल दिया। आलमबाग बस स्टैंड से दिल्ली जाने के लिए रवाना हुई रोडवेज बस संख्या UP78 KT 1334 को अचानक वापस लखनऊ बुला लिया गया। बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जो दिल्ली की ओर जा रहे थे।_

_यात्रियों का कहना है कि एक्सप्रेसवे के पहले टोल से ही गाड़ी को अचानक वापस लखनऊ बुला लिया गया, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक यात्री ने बताया कि वह किसी पारिवारिक सदस्य की मृत्यु की सूचना पाकर दिल्ली जा रहे थे और इस निर्णय के कारण उन्हें भारी मानसिक और शारीरिक परेशानी हुई।_

_अन्य यात्रियों ने बताया कि इस फैसले से उनका समय व्यर्थ हो गया। बस आलमबाग से चलने के बाद टोल प्लाजा तक पहुंचने के बाद यात्रियों को जबरन वापस आलमबाग लाया गया। कंडक्टर ने यात्रियों से 20 रुपये प्रति टिकट काटकर पैसे वापस किए, जिसके बाद कई यात्रियों ने विरोध भी जताया।_

_कंडक्टर का कहना था कि आरएम साहब के निर्देश पर बस को लखनऊ वापस लाना था और किसी अन्य बस में ट्रांसफर करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। यात्रियों ने जब दूसरी बस में ट्रांसफर की बात की, तो कंडक्टर ने स्पष्ट किया कि तब तक पैसा वापस नहीं किया जाएगा।_

इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने यात्रियों को बहुत परेशानी में डाल दिया और वे इसका विरोध करते हुए अपनी असहमति जताते रहे।

सभी यात्री सर पीटते हुए आलमबाग बस अड्डे आये और फिर दूसरी बस को पकड़ने की जद्दोजहद की

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *