लखनऊ – इंदिरानगर स्थित न्यू राधा विहार कालोनी में लगने लगे बिजली के पोल- दर्जनो घर होंगे रोशन-
लखनऊ – इंदिरानगर स्थित न्यू राधा विहार कालोनी में लगने लगे बिजली के पोल- दर्जनो घर होंगे रोशन-
लखनऊ, 11 जनवरी 2025: लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र में स्थित न्यू राधा विहार कालोनी के दर्जनो परिवारों के घर अब जल्द ही रोशन होंगे। इन परिवारों को पिछले दो वर्षों से अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा था, लेकिन अब समाजसेवी विवेक शर्मा की पहल से उनकी समस्याओं का समाधान हो गया है।
दरअसल, इलाके के कुछ गरीब उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन अधिकारियों ने तमामं अटकलों को लगाते हुए तकरीबन 20 लाख रुपये का भारी-भरकम एस्टीमेट थमा दिया, तक हार इलाके के लोगो ने उक्त मामले को समाज सेवी विवेक शर्मा को बताया समाजसेवी ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमुखता से उठाया और मुख्यमंत्री तक मामले को पहुंचाया। जिसके बाद प्रतिष्टित दैनिक अखबार ने भी मामले को उजागर किया तब जाकर मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए इसका समाधान निकाला। अब इन परिवारों को चंद रुपये ही खर्च करके बिजली कनेक्शन मिल रहा है।
मध्यांचल एमडी की मंजूरी के बाद 35 रुपये की के नेटवर्किंग कार्य को लागू करने की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत अब वर्षों से अंधेरे में रह रहे परिवारों के घरों में जल्द ही बिजली पहुंचेगी। समाजसेवी विवेक शर्मा की मुहिम से वर्षों से बिजली कनेक्शन के लिए चक्कर काट रहे लोगो को कुछ ही दिनों के अंदर अब कनेक्शन मिल जाएगा।
इसी संबंध में आज क्षेत्रीय अधिशाषी अभियंता ऐ के सिंह ने राधा विहार कालोनी में विधुतीकरण कार्य की शुरुआत की। इसके बाद इन सभी परिवारों को जल्द ही बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा,