नगर आयुक्त ने की गृहकर वसूली की समीक्षा बैठक, कैम्प लगाकर वसूली करने तथा बड़े बकायेदारों को कुर्की वारंट करने के दिये निर्देश
1 min read
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा आज नगर निगम के मीटिंग सभागार में गृहकर वसूली की मैराथन समीक्षा बैठक की गयी।, आदमपुर जोन की समीक्षा में पाया गया कि संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक एवं सुभाष तिवारी, कर निरीक्षक श्रेणी 2 की वसूली एवं बिल वितरण की प्रगति अत्यन्त खराब पाये जाने एवं वसूली हेतु कोई प्लांनिंग न होने के कारण इन दोनो को स्पष्टीकरण दिया गया है, तथा मानक के अनुरूप गृहकर वसूली न करने एवं भवन स्वामियों को बिल विरण न करने के आरोप में आदमपुर जोन के सभी कर निरीक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।
नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी राजस्व निरीक्षक अपने निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करें तथा एक सप्ताह में सभी भवन स्वामियों को बिबल वितरण करा दें। साथ ही नगर आयुक्त के द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन उनके द्वारा गृहकर वसूली एवं बिल वितरण की समीक्षा की जाय। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा प्रतिदिन एक-एक जोन पर जाकर गृहकर वसूली की समीक्षा करें। बैठक में महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि नगर निगम में निर्धारित जोन के आधार पर जलकर सीवर कर की वसूली की जाय तथा उसी आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। साथ ही जलकल विभाग के सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि व्र प्रतिदिन नगर निगम के जोनल कार्यालयों पर उपस्थित होकर कर वसूली का कार्य करेगें। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि ई-नगर सेवा पोर्टल के माध्यम से ही पानी एवं सीवर कनेक्शन प्रदान किया जाय। नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगा कर गृहकर वसूली की जाय तथा बड़े बकायेदारों के भवनांे की कुर्की की जाय, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, कुमार असीम रंजन, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओ0पी0 सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र जितेन्द्र कुमार आनंद, सहायक नगर आयुक्त इन्द्र विजय यादव सहित सभी जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक तथा सभी राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।