November 21, 2024

कानपुर-सीसामऊ इलाके में नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण-तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी

1 min read

 

जनपद कानपुर नगर में सामान्य निर्वाचन विधानसभा सीसामऊ के दृष्टिगत कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा अपने अथक प्रयासों से सीसामऊ विधान में आने वाले क्षेत्र में विशेष टीम का गठन कर सफाई कार्य कराया जा रहा है, कूड़ा उठान हेतु विशेष व्यवस्था कराकर जनमानस को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के घटक स्वच्छता ही सेवा है के तहत सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम वॉल पेंटिंग डिवाइडर पेंटिंग जनमानस को जागरूक करने हेतु इत्यादि अभियान व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे हैं। विगत दिनों में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप कराई जा रही गतिविधियों की समीक्षा मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा स्वयं की गई तथा इस दौरान उनके द्वारा नगर निगम के कार्यों की प्रशंसा की गई है।

स्वच्छता संबंधी कार्यों के अतिरिक्त क्षेत्र की सड़कों संपर्क मार्गो मुख्य मार्गो को अत्यंत गंभीरता पूर्वक गड्ढा मुक्त हेतु पैच वर्क का कार्य एवं सड़कों का नवनिर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराए जा रहे हैं। इस कड़ी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों पर यथा आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करते हुए विकास कार्यों को धरातल पर पूर्ण कराया गया है वह इसकी सूचना क्षेत्रीय जन्म प्रतिनिधियों के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश शासन को भी उपलब्ध कराई गई है।

नगर आयुक्त द्वारा स्वयं रात्रि कालीन औचक निरीक्षण पर निकालकर इस क्षेत्र का विधिवत निरीक्षक व मुआयना किया जाता है तथा पैदल चलकर बंद पड़े प्रकाश बिंदुओं , अस्थाई रूप से व्याप्त अतिक्रमण तथा आवारा पशुओं एवं नगर निगम संबंधी अन्य समस्याओं के संबंध में स्वयं परीक्षण किया जाता है वह मौके पर संबंधित अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं एवं इन निरीक्षण कार्यों की सूचना जिलाधिकारी , आयुक्त कानपुर मंडल के साथ-साथ शासन को भी प्रेषित की जाती है।

 

 

इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार से नामित जनप्रतिनिधियों द्वारा सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया जाता है वह जन समस्याओं के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जाते हैं जिसका अक्षर था अनुपालन नगर निगम कानपुर द्वारा सुनिश्चित कराया गया है एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इस कृत कार्रवाई से सहमति भी व्यक्त की गई है।
इस प्रकार नगर निगम कानपुर, शहर के क्षेत्र वासियों को उपलब्ध कराए जाने वाली मूलभूत सेवाओं के प्रति मे सदैव तत्पर है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *