कानपुर नगर निगम ने छठ पूजन को लेकर तैयारियां की पूरी-नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
1 min read![](https://starnewsbharat.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241106-WA0054.jpg)
कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत कानपुर शहर में नदी व नालों के किनारे स्थापित किए गए घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया । निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी, संबंधित जोनल स्वच्छता अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम अटल घाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया जहां मौके पर सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दिए जाने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त कूड़ा उठान व्यवस्था को शत प्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने हेतु यथा आवश्यक स्थलों पर डस्टबिन स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत निरीक्षण के दौरान पनकी घाट पर व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया जहां पर संबंधित अधिकारियों को घाट के किनारे पेंटिंग कराए जाने एवं आवश्यक स्थलों पर डस्टबिन स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जोन 5 के अंतर्गत वार्ड 45 में स्थित गुलाब गार्डन का भी मुआयना किया गया यहां पर पार्क में व्यापक प्रकाश व्यवस्था एवं प्लांटेशन कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।