विधानसभा चुनाव में फिर एक हो सकते हैं अखिलेश और मायावती, SP के नेता ने किया बड़ा दावा
1 min read
Vector illustration of the badge with breaking news.
2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मायावती और अखिलेश यादव एक हो सकते हैं। बसपा और सपा के गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर ने दावा किया है। उन्होंने कहा, सामाजिक न्याय के मुद्दे पर आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और मायावती फिर से एक मंच पर देखे जा सकते हैं। शनिवार को वाराणसी पहुंचे राम अचल राजभर ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक न्याय बहुत ही ज्वलंत मुद्दा है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सत्ताधारी दल सामाजिक न्याय का हनन कर रहा है, उसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों को एक हो जाना चाहिए।
मायावती के भ्रष्टतम सीएम संबंधी बीजेपी नेता राजेश चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजभर ने कहा कि ऐसा बयान देने वालों को पहले अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए। भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार अपनी पराकाष्ठा पर पहुंच चुका है। यह भाजपा वालों को नहीं दिखाई दे रहा है। बीजेपी विधायक अनर्गल बयान देकर राजनीतिक लाभ पाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि ऐसा कहकर उन्होंने अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारी है। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। सपा महासचिव ने कहा कि मौजूदा सरकार बिना किसी पुष्ट साक्ष्य के विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई कर रही है। इसकी कीमत उसे आगामी विधानसभा चुनाव में हार से चुकानी पड़ेगी। इससे पूर्व बनारस पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने रामअचल राजभर का जोरदार स्वागत किया।