September 16, 2024

अब ई बाइक से करे जनेश्वर मिश्र पार्क व गोमती रिवर फ्रंट की सैर

1 min read

अब ई-बाइक पर सवार होकर कर सकेंगे जनेश्वर मिश्र पार्क व गोमती रिवर फ्रंट की सैर

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने जनेश्वर मिश्र पार्क से किया ई-बाइक सुविधा का उद्घाटन

7 वर्ष की उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं व दिव्यांगजन भी उठा सकेंगे सुविधा का लाभ, मात्र 30 रूपये से 80 रूपये के शुल्क पर मिलेगी ई-बाइक

एशिया के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र पार्क व गोमती रिवर फ्रंट की सैर करना अब बेहद आसान होगा। इसके लिए दोनों स्थानों पर ई-बाइक की सुविधा मिलेगी और पर्यटक इस पर सवार होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर सकेंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने शनिवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थापित ई-बाइक स्टैण्ड का उद्घाटन करके ‘पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट’ का शुभारम्भ किया। इस दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार समेत अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

इस मौके पर मण्डलायुक्त ने कहा कि यह प्राजेक्ट ईको फ्रेंडली होने के साथ-साथ लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। जनेश्वर मिश्र पार्क 376 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में फैला है। यहां लोग जिस गेट से इंट्री करते हैं, उसके आसपास के क्षेत्र में ही घूम पाते हैं। अब ई-बाइक की सुविधा मिलने से लोग आसानी से पूरे पार्क का भ्रमण कर सकेंगे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इस परियोजना के तहत जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर-1 एवं 2, किड्स प्ले एरिया व सेंट्रल पार्क में 04 स्टैण्ड स्थापित किये गये हैं। वहीं, गोमती रिवर फ्रंट पर 01 स्टैण्ड बनाया गया है। इसके अंतर्गत 100 ई-बाइक, ट्राई साइकिल, डबल सीट साइकिल व स्पोर्ट्स रेंजर साइकिल उपलब्ध रहेंगी। 7 वर्ष की उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं व दिव्यांगजन भी इस सुविधा का लाभ उठाकर आसानी से ई-बाइक चला सकेंगे। उन्होंने बताया कि ये ई-बाइक केवल जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर ही चलाने को मिलेगी। वहीं, गोमती रिवर फ्रंट में इनका संचालन एडीसीपी कार्यालय से लेकर गोमती बैराज तक के स्ट्रेच में किया जा सकेगा।

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ‘पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट’ का संचालन व अनुरक्षण निजी कंपनी रैविर प्रोडक्ट्स एल0एल0पी0 द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक स्टैण्ड पर कंपनी के आॅपरेटर व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जहां से मात्र 30 रूपये से 80 रूपये के शुल्क पर ई-बाइक/साइकिल प्राप्त की जा सकेंगी। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक के0के0 गौतम, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह व संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *