उत्तर प्रदेशदेश-विदेश

Basti-भाजपा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हो गया पानी -पानी, पहली ही बारिश में अटल आवासीय विद्यालय हुआ जलमग्न

गौरव श्रीवास्तव-बस्ती डेस्क-स्टार न्यूज़ भारत

👉 विद्यालय परिसर में घुटनों तक भर पानी…

👉 बिल्डिंग के प्रथम तल में भी पहुंचा पानी…

👉 जिम्मेदारों ने सरकार के मनसा पर फेरा पानी…

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय पहली बारिश में भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है |


हरैया तहसील के पौराणिक श्रृंगी नारी मंदिर के समीप वसेवाराय में अभी 1 साल पहले बनकर तैयार हुआ अटल आवासीय विद्यालय का पूरा परिसर जलपाकत हो गया है यही नहीं परिसर में घुटनों तक पानी लगा हुआ है जिसमें बच्चों को भीगते हुए जाना और आना पड़ रहा है | यही नहीं विद्यालय के प्रथम तल में मैं अंदर भी पानी घुस गया है |

यहां बताते चलें की सरकार किस महत्वाकांक्षी योजना का किस तरह अधिकारियों और नेताओं ने इसको इस लायक बना दिया कि पूरे बरसात के महीने इसका परिसर जलमग्न रहेगा |

ऐसा नहीं है कि अधिकारी इसका निरीक्षण करते ना जा रहे हो और प्रशासन, कार्य दायी संस्था और इंजीनियर जब इस भूमि का चुनाव किए होंगे उन्हें यह पता जरूर होगा कि नीचे जमीन होने पूजा से यहां पानी भर जाता रहा होगा यह यह बाढ़ क्षेत्रीय एरिया में पड़ता है |

परंतु चाहे वह दोनों जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, या अंद्रा वामसी हो, मंडलायुक्त अखिलेश सिंह अथवा पूर्व मंडलायुक्त सहित सरकार के मंत्रीगण तथा विभागीय सचिव हों सभी इस विद्यालय का दौरा कर यहां की प्रगति निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की समीक्षा हर महीने करते थे उसके बाद भी पूरा विद्यालय परिसर जानमग्न हो गया है |कार्यदायी संस्था द्वारा भूमि का वगैर भौतिक आकलन किये विद्यालय बना दिया गया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button