July 5, 2025

पुलिस की शह पर बरसाना में अतिक्रमणकारीयों का नंगा नाच

 

 

मथुरा।बरसाना राजकीय उद्यान क्षेत्र बरसाना पहाड़ी की भूमि पर अनाधिकृत अतिक्रमण को लेकर उद्यान प्रभारी ने उप जिलाधिकारी को कई बार शिकायत की है, इसके बाद भी कार्यवाई के नाम पर लीपापोती संदेह को बढ़ा देती है।
लाडली जी के मंदिर की राह पर अस्थाई अतिक्रमण हर आने जाने वाले श्रद्धालु को मुँह चिढ़ा रहा है। राजकीय उद्यान क्षेत्र बरसाना के प्रभारी कुमार सिंह ने गोवर्धन उप जिलाधिकारी को इस सम्बंध में पूर्व में शिकायत भी की थी। एसडीएम के आदेश वाले दिन तो अतिक्रमण हट जाता है। अगले दिन फिर वही दृश्य बन जाता है । यानी पुलिस अतिक्रमण हटाकर जाती है, एक घंटे बाद अतिक्रमण कारी पुनः वही आकर जम जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि लाड़ली चौकी प्रभारी की शह अतिक्रमणकारियो को मिली हुई है।

 

पूर्व में भी डीएम एसडीएम एवं स्थानीय पुलिस व नगर पंचायत बरसाना को कई बार लिखित शिकायत की जा चुकी है। लेकिन आज तक कोई ठोस और सकारात्मक कार्रवाई इनके खिलाफ नहीं हुई। एक शिकायती पत्र में रास्तों पर कब्जा करने वाले 21 लोगों की सूची उप जिलाधिकारी गोवर्धन को दी गई थी। उस सूची पर भी आज तक कोई अमल नहीं हो सका।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)