उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

जलेसर से लखनऊ पहुँचा 2100 किलो का घण्टा

 

 

अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को प्रधानमंत्री के हाथों होनी है ऐसे में पूरे देश में राम मंदिर के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है.

 

वही राम मंदिर के अंदर लगने वाला घंटा भी बनकर तैयार हो गया और आज लखनऊ पहुच चुका हैं

ये घंटा 2100 किलो का है. जिसे बनाने में 4 साल लगे हैं. वहीं ये घंटा आगरा लोकसभा क्षेत्र के जलेसर विधानसभा में बनाया गया है. यह शोभा रथ जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर की अगुवाई में रवाना हुआ और आज लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित बृज की रसोई पहुँचा

जहां पर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक डॉ नीरज बोरा बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, तथा जलेसर से विधायक संजीव कुमार दिवाकर ने घण्टे का विधि विधान से पूजन किया ।।

आपको बता दे कि राम मंदिर में प्रवेश करने से पहले ही आपको ये घंटा नज़र आएगा. जो राम मंदिर में चार चांद लगा देगा. इसे बनाने के लिए 4 साल से कारीगर लगे हुए थे. जिसे अष्टधातु से बनाया गया है. इससे निकलने वाली आवाज अद्भुत होगी, जो दूर-दूर तक लोगों को सुनाई देगी. घंटा निर्माण में करीब 25 लाख रुपये की लागत आई है. इसका वज़न 2100 किलो है.इस घंटे की उंचाई 6 फीट है और चौड़ाई 5 फीट है.

पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय विकास मित्तल ने पहल करके इस घंटे को बनवाया था. उनके निधन के बाद उनके भाई आदित्य मित्तल ने इसके निर्माता थे इस घण्टे को लगाने के लिए जलेसर के विधायक संजीव दिवाकर पिछले महीने जलेसर के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम योगी से भी मिले थे जिसके बाद अनुमति मिली,, और अब यह घण्टा अयोध्या पहुँच रहा

वही आज लखनऊ से उत्तरी विधायक डॉ नीरज बोरा ने इस शोभा यात्रा को अयोध्या रवाना करते हुए कहा कि
यह यात्रा भक्तों को अद्भुत और आनंदमयी पलों का अनुभव कराती है, जो उन्हें अपने आध्यात्मिक सफलता की दिशा में प्रेरित करता है.

 

Related Articles

Back to top button