उत्तर प्रदेशदेश-विदेशबस्ती

BASTI:ऋण निस्तारण के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 11 प्रचार वाहन रवाना

 

रिपोर्टर- दिलीप कुमार-बस्ती

ऋण निस्तारण के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 11 प्रचार वाहन रवाना

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक के *क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष रंजन,* मुख्य प्रबन्धक *संजय उपाध्याय* , प्रबन्धक मानव संसाधन पंकज वर्मा, प्रबन्धक *एनपीए मनीष वर्मा* एवं एसोसिएट रजत के सहयोग से आम जन को अपने ऋण के निस्तारण के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उपलब्ध कराए गए 11 प्रचार वाहनों को *जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सक्सेना* ने प्रातः 10.30 बजे, जनपद न्यायालय परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जनपद न्यायालय परिसर, कलेक्ट्रेट मुख्यालय एवं समस्त तहसील मुख्यालयों पर किया जाएगा। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, परकाम्य लिखत अधिनियम की धारा-138 से सम्बन्धित मामलें, बैंक वसूली से सम्बन्धित मामलें, मोटर दुर्घटनाओं से सम्बन्धित प्रतिकर याचिकाएं, श्रम वादों, पारिवारिक वादों, भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित वादों, विद्युत एवं जलकर विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवादों सहित), सर्विस में वेतन सम्बन्धी विवाद एवं सेवानिवृत्ति लाभों से सम्बन्धित विवाद, राजस्व सम्बन्धी वाद, अन्य सिविल वाद (किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद) एवं उक्त के अतिरिक्त ऐसे अन्य प्रकार के जिन वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर हो सकता है, उन्हें भी अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि प्रचार वाहनों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर जाकर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होने जन साधारण से अपील किया है कि उक्त अवसर का लाभ उठावें एवं अपने वादों को सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित करावें। इस अवसर पर अपर जिला जज-प्रथम शिवचन्द, अपर परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी अंजू कन्नौजिया, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष राय, सिविल जज (सी०डी०) अमित मिश्र एवं अन्य सम्मानीत न्यायिक अधिकारीगण एवं कमर्चारीगण उपस्थित रहेें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button