PMGKAY Scheme: ‘अच्छे दिन के 10 साल बाद भी इसकी जरूरत…’, PM की मुफ्त राशन योजना के विस्तार पर कपिल सिब्बल का तंज
1 min read
PMGKAY Scheme राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा पर कटाक्ष किया कि उनकी सरकार मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ाएगी उन्होंने कहा कि 10 साल के अच्छे दिन के बाद भी इसकी जरूरत थी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करोड़ों गरीब लोगों को हर महीने मुफ्त राशन मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना को 5 साल और बढ़ाने का एलान किया है। इस योजना के विस्तार को लोग दिवाली का उपहार समझ रहे हैं। इस घोषणा को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने पीएम को तंज कसते हुए कहा कि ”10 साल के अच्छे दिन” के बाद भी इसकी जरूरत थी।