परिवहन विभाग ने कम किया बसो का किराया

परिवहन की बसों का 10 फीसदी किया कम किया गया
राजधानी एक्सप्रेस बसो का किराया कम किया गया
साधारण बसो की तुलना में राजधानी एक्सप्रेस बसो का किराया ज्यादा था
साधारण बसो की अपेक्षा 10 प्रतिशत ज्यादा किराया लिया जा रहा था
अब 100 किमी की यात्रा करने पर यात्रियों के 13 रुपये बचेंगे
आज से ही इस किराये की दर होगी लागू
जिलो से राजधानी को जोड़ने के लिए चलाई गई थी राजधानी एक्सप्रेस बसे
सीधी सेवा होने के कारण बसो का किराया 10 प्रतिशत अधिक था
कैसरबाग से 10 शहरों के लिए चलाई जा रही राजधानी एक्सप्रेस बसें
किराया कम होने के बाद अब यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ से दिल्ली का किराया पहले 832 था अब 739 होगा
बलिया तक का किराया 685 से कम होकर 623 रुपये हुआ
वही आजमगढ़ का किराया पहले 513 रुपये था अब 467 रुपये किया गया
गोरखपुर का किराया 506 से 460 रुपये हुआ