G20 Summit पर बंटा विपक्ष; खुशी में थरूर ने कही ये बात तो नीतीश भी दिखे साथ, ममता के जाने पर कांग्रेस आगबबूला
1 min readOpposition on G20 Summit भारत की अध्यक्षता में हुए जी20 समिट की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हो या फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, सभी ने भारत की तारीफ की। इस बीच जी20 समिट को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A बंट गया है, क्योंकि सरकार के कुछ विरोधियों को भी ये समिट भाया है।
जी20 घोषणापत्र पर थरूर ने की तारीफ
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जी20 के नई दिल्ली घोषणापत्र की तारीफ करते हुए कहा कि जो कोई नहीं कर सका वो भारत ने कर दिखाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में थरूर ने कहा कि समिट के घोषणा पत्र पर सभी देशों की आम सहमति बनाना बड़ी बात है। थरूर ने आम सहमति बनाने के लिए भारत की खूब तारीफ की।
हालांकि, थरूर ने जी 20 समिट में विपक्ष की अनदेखी पर मोदी सरकार पर हमला भी बोला।