देश-विदेश

G20 Summit पर बंटा विपक्ष; खुशी में थरूर ने कही ये बात तो नीतीश भी दिखे साथ, ममता के जाने पर कांग्रेस आगबबूला

Opposition on G20 Summit भारत की अध्यक्षता में हुए जी20 समिट की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हो या फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, सभी ने भारत की तारीफ की। इस बीच जी20 समिट को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A बंट गया है, क्योंकि सरकार के कुछ विरोधियों को भी ये समिट भाया है।

Premium Vector | Group of twenty flags. major advanced and emerging world  countries, china, brazil and italy vector illustration set. g20 countries  flag emblem. russia and france, canada and argentina, japan and

जी20 घोषणापत्र पर थरूर ने की तारीफ

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जी20 के नई दिल्ली घोषणापत्र की तारीफ करते हुए कहा कि जो कोई नहीं कर सका वो भारत ने कर दिखाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में थरूर ने कहा कि समिट के घोषणा पत्र पर सभी देशों की आम सहमति बनाना बड़ी बात है। थरूर ने आम सहमति बनाने के लिए भारत की खूब तारीफ की।

हालांकि, थरूर ने जी 20 समिट में विपक्ष की अनदेखी पर मोदी सरकार पर हमला भी बोला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button