नगर निगम लखनऊ को नही मिल रहा जोनल अफसर-कर अधीक्षक चला रहे जोन

रितेश श्रीवास्तव-स्टार न्यूज़ भारत
लखनऊ–
नगर निगम लखनऊ को नही मिल रहा जोनल अफसर
लखनऊ के दो जोन का काम कर अधीक्षक के भरोसे
लखनऊ के 8 जोन में से 2 जोन में नहीं है जोनल
दोनों जोन में कर अधीक्षक को दिया गया चार्ज
कर निर्धारण अधिकारी होने के बावजूद कर अधीक्षकों की तैनाती की गई
कई जोन में पीसीएस अफसरों को जोनल अधिकारी का दिया गया है चार्ज
जोन 6 तथा जोन 8 में कर अधीक्षकों को बनाया गया जोनल
कई कर निर्धारण अधिकारी कार्यलय में कर रहे कार्य
पीसीएस अफसर होने के बावजूद कर अधीक्षक को क्यों दिया गया चार्ज
जानकारी के मुताबिक कर निर्धारण अधिकारी को ही दिया जाना चाहिए जोनल का चार्ज- विभागीय जानकारी
नगर निगम नही ढूंढ पा रहा जोनल अफसर कर अधीक्षकों से चला रहा काम
हालांकि नगर आयुक्त को पावर होती है कि वह जोन में जोनल अफसर की तैनाती कर अधीक्षक कर निर्धारण अधिकारी उपनगर आयुक्त सहायक नगर आयुक्त को दे सकता है लेकिन अगर इसमें सीनियरिटी की बात की जाए तो न्यूनतम कर निर्धारण अधिकारी या पीसीएस अफसर अगर कार्यालय में तैनात है तो सबसे पहले उन्हें जोनल अधिकारी के पद पर चार्ज देना चाहिए लेकिन उसके बावजूद भी लखनऊ नगर निगम के दो जोन में कर अधीक्षक की तैनाती की गई है जिनको जोनल अफसर बना करके क्षेत्र का कार्य सोपा गया है अब ऐसे में सवाल उठता है की लखनऊ के नगर आयुक्त ने दोनों जोन में कर अधीक्षक को जोनल अफसर का चार्ज क्यों दिया जबकि लखनऊ नगर निगम के कई जोन में अभी भी कर निर्धारण अधिकारी और पीसीएस अफसर मौजूद हैं।