उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

लखनऊ-दशको बाद रौशन हुआ कुर्सी रोड का इलाका-समाज सेवी ने नारियल तोड़ किया था शुभारम्भ

दशको बाद रौशन हुआ कुर्सी रोड का इलाका-समाज सेवी ने नारियल तोड़ किया था शुभारम्भ
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
लगाई गई 28 स्ट्रीट लाइटे – जनता में खुशी की लहर
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
राजधानी लखनऊ का अलीगंज इलाका हुआ रौशन

समाज सेवी विवेक शर्मा के प्रयास से लगाई गई स्ट्रीट लाइट
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*दशको से अंधेरे में डूबा हुआ था अलीगंज का ये इलाका*

*वर्षो से अंधेरे में डूबे हुए इस ब्यस्त रास्ते की सुध किसी सरकारों ने नहीं लिया*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
, कई सरकारे आई और गई लेकिन कोई भी यहां का सुध लेने वाला नहीं था।

राजधानी लखनऊ के अलीगंज और विकास नगर क्षेत्र के बीच में कुर्सी रोड स्टेट हाई वे रोड है इस रोड में आने वाले मामा चौराहे से लेकर चर्च रोड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप तक तकरीबन 600 मीटर की रोड पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं थी

एक सप्ताह पहले ही समाज सेवी विवेक शर्मा के हाथों नारियल तोड़ कर कराया गया था शुभारम्भ

मामा चौराहे से चर्च रोड पेट्रोल पम्प तक जगमग हुआ इलाका

आस पास ने निवासियों ने समाज सेवी को किया धन्यवाद

600 मीटर के दायरे में 14 पोल लगाए गए

हर पोल पर 2 लाइटे लगाई गई

28 स्ट्रीट लाइटो से जगमग हुआ रोड- स्थानीय लोगो मे खुशी का माहौल

नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग ने लगाया स्ट्रीट लाइट

11 महीने के बाद लगाई गई स्ट्रीट लाइट

समाज सेवी ने आईजीआरएस के माध्यम से किया था शिकायत

शिकायत के 11 महीने बाद हुई सुनवाई

मुख्यमंत्री के जनसुनवाई प्लेटफार्म का अधिकारियों ने किया पालन

11 महीने में हजारों जनता को दिया गया लाभ

आने जाने वालों को होती थी काफी दिक्कतें

अंधरे के चलते कई बार इस रास्ते पर हो चुकी थी आपराधिक घटनाये

उक्त सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगने से ब्यापारियों में जागी खुशी की लहर

नगर निगम ने सरकार की मंशा के अनुरूप किया कार्य

 

राजधानी लखनऊ का अलीगंज स्थित इलाका जो दशको से अंधेरे में डूबा हुआ था, वर्षो से अंधेरे में डूबे हुए इस ब्यस्त रास्ते की सुध किसी सरकारों ने नहीं लिया, कई सरकारे आई और गई लेकिन कोई भी यहां का सुध लेने वाला नहीं था।

 

आपको बता दें राजधानी लखनऊ के अलीगंज और विकास नगर क्षेत्र के बीच में कुर्सी रोड स्टेट हाई वे रोड है इस रोड में आने वाले मामा चौराहे से लेकर चर्च रोड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप तक तकरीबन 600 मीटर की रोड पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं थी,

स्थानीय लोगों की अगर बात की जाए तो उनका साफ तौर पर कहना है कि वह दशकों से इस इलाके में रह रहे हैं लेकिन आज तक यहां पर एक भी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था इस स्टेट हाईवे मार्ग पर नहीं की गई

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अंधेरा होने की वजह से आए दिन यहां पर चैन स्नेचिंग सहित कई घटनाएं कारित होती रहती है

स्थानीय निवासियों ने बताया कि उक्त मामले को समाज सेवी विवेक शर्मा ने गंभीरता से लिया और सरकार से तथा संबंधित विभाग के जिम्मेदारों से आईजीआरएस तथा ट्विटर के माध्यम से शिकायत की

11 महीने की मशक्कत के बाद समाजसेवी विवेक शर्मा द्वारा जनहित के शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर निगम लखनऊ ने उक्त रोड पर मार्ग प्रकाश की ब्यवस्था की।

वही स्ट्रीट लाइट लगने से स्थानीय तथा ब्यापारियों ने विवर्क शर्मा को माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Related Articles

Back to top button