नगर आयुक्त के निर्देश पर जोन-3 में बड़ी कार्रवाई, गृहकर बकाएदारों पर चला सीलिंग अभियान
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ नगर निगम में नगर आयुक्त के सख्त निर्देशों के क्रम में जोन-3 क्षेत्र में गृहकर बकाएदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
जोनल अधिकारी आकाश कुमार ने बकाया गृहकर वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कुर्सी रोड स्थित लाला लाजपत राय वार्ड में कार्रवाई कराई गई।
इस दौरान करीब 7 लाख रुपये के गृहकर बकाए को लेकर चार दुकानों को सील किया गया।
कार्रवाई कर अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव एवं वार्ड के राजस्व निरीक्षक उदय त्रिपाठी की मौजूदगी में पूरी की गई।
नगर निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य बकाएदारों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना गृहकर जमा किए किसी भी स्तर पर कोई ढील नहीं दी जाएगी और आगे भी इसी तरह का सीलिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
नगर निगम का साफ संदेश है कि गृहकर समय से जमा करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
Back to top button