LDA NEWS:एलडीए के बुलडोजर पहुचने से पहले खुर्रम बिल्डर ने खुद तुड़वाया अपना अवैध निर्माण-मिलीभगत से हो रहा था निर्माण
महानगर में खुर्रम बिल्डर का अवैध अपार्टमेंट एलडीए ने किया था सील

जब तक एलडीए में IAS प्रथमेश कुमार है तब तक बिल्डरों की दबंगई नही चलेगी– दबंग बिल्डर पर हुई कार्रवाई—बिल्डर की टूटी अकड़!- खुद तोड़ा अपना निर्माण- साठ गांठ कर अवैध निर्माण करा लिया था बिल्डर ने
_महानगर सेक्टर-B में खुर्रम बिल्डर का अवैध अपार्टमेंट एलडीए ने सील क्या किया—बिल्डर की सारी चालें फेल हो गईं। लगातार सख्ती के बाद आखिरकार बिल्डर को खुद ही अपनी बिल्डिंग का अवैध हिस्सा तोड़ना पड़ा। एलडीए की कार्रवाई का ऐसा असर कि बिल्डर ने हथियार डाल कर बुलडोजर खुद बुला लिया!_
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
एलडीए की सख्ती का असर, बिल्डर ने खुद तुड़वाया अवैध निर्माण
-
महानगर में खुर्रम बिल्डर का अवैध अपार्टमेंट एलडीए ने किया था सील
-
बिल्डर ने शमन के तहत सेटबैक छोड़ने के लिए अवैध निर्मित हिस्सा तोड़ा
-
पारा में 80 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 11 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
-
सुशांत गोल्फ सिटी, पीजीआई व मोहनलालगंज में 04 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई का असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है। महानगर में जिस बिल्डर का अवैध अपार्टमेंट कुछ दिन पहले एलडीए की प्रवर्तन टीम ने सील किया था, उसने आखिरकार हार मान ली। शमन प्रक्रिया के तहत सेटबैक छोड़ने के लिए बिल्डर ने खुद ही अपनी बिल्डिंग का अवैध हिस्सा तोड़ डाला।
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि महानगर के सेक्टर-B में भूखण्ड संख्या C-362 पर खुर्रम बिल्डर, राहुल मिश्रा, विनोद कुमार, अनिमेश, हरीश कुमार और प्रमोद मिश्रा द्वारा अवैध रूप से अपार्टमेंट निर्माण कराया जा रहा था। प्रवर्तन टीम ने 8 नवम्बर 2025 को मौके पर जाकर निर्माण सील किया था। बिल्डर द्वारा लगातार कोशिशें की गईं लेकिन एलडीए की सख्ती के आगे कोई रास्ता नहीं बचा। अंततः बिल्डर ने नये बिल्डिंग बायलॉज के तहत शमन मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए आवेदन किया और अपनी बिल्डिंग का अवैध हिस्सा स्वयं तुड़वा दिया। यह मामला एलडीए की कड़ी कार्रवाई के असर का प्रतीक माना जा रहा है।
पारा में 11 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि शनिवार को पारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। विनोद यादव, इमरान, सरोज यादव, जय प्रकाश, सोनू, अभिशंक, ऋषभ, रफीक, अमित व अन्य द्वारा लगभग 80 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से की जा रही 11 प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। एलडीए अधिकारियों का कहना है कि बिना स्वीकृति के खेती की जमीन पर की जा रही किसी भी प्रकार की प्लाटिंग को बख्शा नहीं जाएगा।
चार अवैध व्यावसायिक निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि वीरेश यादव द्वारा मोहनलालगंज के हरिकंशगढ़ी में लगभग 150 वर्गमीटर, गनेश सिंह और विद्या देवी द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी के अहिमामऊ क्षेत्र में 200 वर्गमीटर, कुलवंत सिंह चौहान द्वारा लगभग 2000 वर्गमीटर तथा अनुजा सिंह द्वारा पीजीआई के कल्ली पश्चिम में 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। सभी निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के पाए गए, जिन्हें प्रवर्तन टीम ने मौके पर जाकर सील कर दिया।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि शहर को व्यवस्थित विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए अवैध निर्माण पर अब किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आने वाले दिनों में अभियान और सख्त किया जाएगा, ताकि राजधानी को अवैध निर्माणों से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।



