लखनऊ

लखनऊ को मिलेगा नया उपनगर! नैमिष नगर के लिए एलडीए की बड़ी तैयारी—2 लाख आबादी को मिलेगा घर

 नगर परियोजना के लिए जमीन कब्जा शुरू, 20 बीघा भूमि एलडीए के हवाले

लखनऊ। सीतापुर रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर परियोजना को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने जमीन का कब्जा लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है। शनिवार को एलडीए टीम ने ग्राम पलहरी में अभियान चलाकर लगभग 20 बीघा जमीन पर कब्जा प्राप्त किया। यह परियोजना 1084 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित की जानी है।

18 गांवों की 1084 हेक्टेयर भूमि चिन्हित

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि बीकेटी तहसील के 18 गांवों की भूमि नैमिष नगर के विकास के लिए चयनित की गई है। इनमें भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी और दुग्गौर शामिल हैं।

परियोजना को लगभग ₹4,785 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा।

2 लाख की आबादी के लिए होगी नई टाउनशिप

नैमिष नगर योजना में

  • चौड़ी सड़कों,
  • ग्रीन बेल्ट,
  • पार्क,
  • स्कूल,
  • अस्पताल,
  • सामुदायिक केंद्र,
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,
  • और आधुनिक व्यावसायिक केंद्र

जैसी सुविधाओं के साथ एक पूर्ण विकसित उपनगर तैयार किया जाएगा।
यह टाउनशिप लगभग 2 लाख लोगों की आवासीय जरूरत को पूरा करेगी और क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और लॉजिस्टिक सेक्टर में नए निवेश और रोजगार के अवसर पैदा करेगी।

किसानों की सहमति से जमीन खरीद, सीधे खाते में भुगतान

जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि निर्धारित एसओपी के तहत किसानों की सहमति से जमीन खरीदी जा रही है।
यह पहली बार है जब एलडीए सीधे किसानों के बैंक खातों में मुआवजा देकर बैनामा करा रहा है

अब तक:

  • 86 किसानों से 56 बीघा भूमि की रजिस्ट्री हो चुकी है।
  • 280 बीघा भूमि के लिए सहमति पत्र प्राप्त हो चुके हैं।

जिन गांवों में भूमि का बैनामा पूरा हो चुका है, वहां कब्जा प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

पलहरी में पहले चरण की कार्रवाई पूरी

शनिवार को ग्राम पलहरी में दिनभर चले अभियान में एलडीए ने 20 बीघा जमीन का कब्जा लिया। जिन किसानों ने जमीन का बैनामा कर दिया है, उन्हें अब खेत में फसल न लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

एलडीए अधिकारियों का कहना है कि नैमिष नगर योजना को जल्द लॉन्च करने के लिए विकास कार्यों की गति तेज कर दी गई है।

यह परियोजना लखनऊ के भविष्य की सबसे बड़ी टाउनशिप में से एक मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button