जोन-07 में प्रतिबंधित पॉलीथीन व गंदगी के खिलाफ सघन अभियान, 51 हजार रुपये जुर्माना
लखनऊ।
आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को जोन-07 के अंतर्गत नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जोनल सेनेटरी अधिकारी अजीत कुमार राय के नेतृत्व में पॉलीटेक्निक चौराहा, चिनहट तिराहा एवं अयोध्या मार्ग के आसपास प्रतिबंधित पॉलीथीन और गंदगी के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रूपेंद्र भास्कर, बृजेश प्रजापति, संचिता मिश्रा, लखनऊ स्वच्छता अभियान प्रा.लि. की टीम, 296 व एटीएफ टीम मौके पर मौजूद रही।
जांच के दौरान गुप्ता कचैड़ी भंडार, काफी अड्डा, शहीद कॉम्प्लेक्स, अल नवाज मुरादाबादी बिरयानी, रॉयल जनरल स्टोर और लखनऊ नवाबी सहित कई प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर पॉलीथीन जब्त की गई और नियमानुसार जुर्माना लगाया गया।
कार्रवाई के दौरान कुल 20 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त की गई। प्रतिबंधित पॉलीथीन/प्लास्टिक के उपयोग पर 50,000 रुपये तथा गंदगी फैलाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार कुल 51,000 रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।
नगर निगम द्वारा दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग या गंदगी फैलाने की पुनरावृत्ति न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Back to top button