लखनऊ-मानसरोवर योजना स्थित भरणी अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए को हैंडओवर — अब अनुरक्षण की जिम्मेदारी निवासियों के हाथों में

स्टार न्यूज़ भारत-डिजिटल
🏢 मानसरोवर योजना स्थित भरणी अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए को हैंडओवर — अब अनुरक्षण की जिम्मेदारी निवासियों के हाथों में
लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने मंगलवार को मानसरोवर योजना स्थित भरणी अपार्टमेंट का हैंडओवर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) को सौंप दिया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अपने कार्यालय में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को आमंत्रित कर औपचारिक रूप से हैंडओवर पत्र प्रदान किया।
एलडीए के अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी ने बताया कि भरणी अपार्टमेंट का निर्माण वर्ष 2019 में पूरा हुआ था। इस आवासीय परिसर में दो टावर हैं, जिनमें 2 बीएचके और 3 बीएचके के कुल 60 फ्लैट बनाए गए हैं। अब तक अपार्टमेंट में अनुरक्षण कार्यों का संचालन एलडीए द्वारा किया जा रहा था, लेकिन उपाध्यक्ष के निर्देश पर यह जिम्मेदारी अब आरडब्ल्यूए को सौंप दी गई है।
हैंडओवर प्रक्रिया के तहत 42,07,908 रुपये की कार्पस फंड राशि को आरडब्ल्यूए और एलडीए सचिव के संयुक्त खाते में एफडीआर के रूप में जमा कराया गया है। साथ ही 5 लाख रुपये की राशि आरडब्ल्यूए को डिमांड ड्राफ्ट के रूप में प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि “आरडब्ल्यूए द्वारा हैंडओवर लेने से सोसाइटी के निवासियों को सीधे लाभ मिलेगा। निवासी अपनी समस्याओं को बेहतर जानते हैं, इसलिए उनका समाधान अब और तेज़ और प्रभावी तरीके से हो सकेगा।”
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दीपक नागपाल और सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने प्राधिकरण का आभार जताते हुए कहा कि एलडीए का यह कदम अपार्टमेंट के रखरखाव में पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों सुनिश्चित करेगा।
कार्यक्रम में संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह, सहायक अभियंता विनीत कुमार, और एलडीए के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान अपार्टमेंट परिसर के रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
निवासियों ने उम्मीद जताई कि एलडीए और आरडब्ल्यूए के समन्वय से भरणी अपार्टमेंट अब “मॉडल हाउसिंग सोसाइटी” के रूप में अपनी नई पहचान बनाएगा।



